मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश तीन साथियों सहित गिरफ्तार !
नूह : पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। मेवात में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दिल्ली पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को उसके तीन साथियों के साथ काबू किया है। आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
बदमाश की पहचान मेवात जिले के खोरी निवासी जावेद उर्फ जाबिद के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के थाना ओखला दिल्ली से इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वहीं इसके तीन और साथियों में इसी के गांव का मोहन, जिले के दमदमा का अशोक और अलवर निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जू हैं।
इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें इन चारों के तावड़ू रोड के पास एक सुनसान कोठरे में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद निकलकर भागने की कोशिश में उन्हें काबू कर लिया। दीवार पर चढकर गहरी खाई में कूदकर भागते समय घायल हुए जावेद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाशों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। जांच के दौरान और घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।