कोरोना इफ़ेक्ट : हरियाणा में सभी शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद !
चंडीगढ़ : हरियाणा में सभी शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी हुए हैं। दरअसल, सरकार ने कोविड 19 महामारी को लेकर शुक्रवार को फिर से विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत कहा गया है कि प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, औद्योगिक शिक्षण संस्थान (आईटीआई), लाइब्रेरी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आदि 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। ये निर्देश सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों पर लागू होंगे।
गौरतबल है कि हालात को देखते हुए हरियाणा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। जबकि 12वीं की परीक्षा टाल दी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी (10वीं) एवं सीनियर सेकेंडरी (12वीं) (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होनी थीं। लेकिन अब हालात की समीक्षा करने के बाद ही 12वीं की परीक्षा की नई तिथियों पर फैसला होगा। हालांकि अभी हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के छात्रों का रिजल्ट निकालने का फॉर्मूला स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन यह जरूर कहा है कि 10वीं का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकाला जाएगा। इंटरनल असेसमेंट के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे।