कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी कोरोना पॉजिटिव !

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की तीसरी लहर में शुक्रवार को दो और बड़े नेता संक्रमण की चपेट में आ गए। शुक्रवार को हरियाणा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पंजाब में पूर्व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन नेताओं ने अपने संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने और चेकअप कराने की सलाह दी है।
बीते महीनों में हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों के कई मंत्री-विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि यह पहली लहर के दौरान की बात है। उसी दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र सुखबीर बादल भी मार में आए थे।
अब जबकि संक्रमण की तीसरी लहर देश के कई राज्यों में आतंक का पर्याय बनी हुई है तो ऐसे में हरियाणा और पंजाब भी अछूते नहीं हैं। यहां 30 अप्रैल तक तमाम स्कूल-कॉलेज बंद किए हुए हैं और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। हालांकि वैक्सीनेशन कैंपेन भी जोरों पर है, लेकिन इसी बीच अब दोनों राज्यों के बड़े नेता चपेट में आ गए।