भारी पड़ा स्कूल में मोबाइल ले जाना, प्रिंसिपल ने डांटा तो छात्रा ने दी जान !

गुरुग्राम : भोंडसी थाना के अंतर्गत घामरोज गांव में एक 16 वर्षीय छात्रा ने प्रधानाचार्य की प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में प्रधानाचार्य मनोज राघव और उनके भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। इसकी शिकायत 9 अप्रैल को दी गई थी, लेकिन केस 14 अप्रैल को दर्ज किया गया।
शिव कालोनी निवासी समय सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी मोनिका विवेक भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दस की छात्रा थी। आठ अप्रैल को प्रधानाचार्य व उनके भाई मनवीर ने उससे मारपीट की और गालियां दीं। प्रधानाचार्य ने फोन करके मोनिका के पिता सतीश कुमार को कालेज आने को कहा। अगले दिन नौ अप्रैल को सुबह 11 बजे भाई सतीश कुमार, पत्नी कीर्ति दोनों बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे।
वहां पर प्रधानाचार्य मनोज राघव ने मोनिका और उसके छोटे भाई वंश के सामने कहा कि उससे मोबाइल बरामद हुआ है और नाखून बढ़े हुए हैं। अंगूठी पहनती है, आगे चलकर आपको शर्मिंदा करा देगी। इन परिस्थितियों में हम उसे स्कूल में नहीं पढ़ा सकेंगे। उसी दिन विद्यालय से घर आने के बाद मोनिका मायूस हो गई। उसने दोपहर को खाना भी नहीं खाया। कुछ देर बाद ऊपर के कमरे में चली गई।
काफी देर तक वह नीचे नहीं आई, तो बुलाने के लिए उसका भाई गया। वह कमरे में नहीं मिली, बाथरूम अंदर से बंद था। काफी प्रयास करने पर बाथरूम नहीं खुला तो यह जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी। परिवार के लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मोनिका ने चुन्नी से फंदा लगा लिया था। उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मोनिका के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उसी रात आठ बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हालांकि परिजनों ने उसी समय थाने में प्रधानाचार्य मनोज राघव के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत सीएम विंडो व गृहमंत्री अनिल विज को भी भेजी। 13 अप्रैल तक पुलिस ने प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 14 अप्रैल को परिवार और आसपास के लोग थाने पहुंचे, तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर कालेज के प्रधानाचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।