भाड़ावास फाटक पर ओवरब्रिज की जीएडी मंजूर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू, दो माह में चालू होगा निर्माण

रेवाड़ी : वर्ष 2017 में बजट में शामिल किए गए शहर के भाड़ावास रोड फाटक (एलसी-61) पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनने की सभी बाधाएं आखिर दूर हो गई। रेलवे ने ओवरब्रिज की जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) को मंजूरी दे री है।
इस फाइल को रेलवे ने 10 से ज्यादा बार आपत्ति लगाने के बाद लौटा दिया था। रेलवे और राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा अपने-अपने हिस्से का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए दोनों की ओर से ही उनके हिस्से का फ्लाईओवर बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वित्त वर्ष 2018 में इस परियोजना को रेलवे वर्क प्रोग्राम में शामिल किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते रेलवे की ओर से इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए बनाई गई जीएडी को पास नहीं किया गया था।