आरडी सिटी में पार्क के निर्माण में लोगों ने डाली बाधी

-आरडी सिटी रिहायशी कालोनी का है मामला
-नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त तक पहुंचाया मामला
गुरुग्राम: यहां आरडी सिटी में बनाए जा रहे पाक के काम में बुधवार को साथ लगती कालोनी के कुछ लोगों ने पहुंचकर काम में बाधा डाली। लोगों ने पार्क बनाने का विरोध करना शुरू कर दिया और काम को रुकवा दिया। इसे लेकर आरडी सिटी के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की और पुलिस सुरक्षा की मांग की है, ताकि यह काम पूरा कराया जा सके।
पार्क बनवाने के पक्षधर लोगों ने उन्हें बताया कि इस पार्क से लोगों को फायदा होगा। इसलिए इसका निर्माण होना चाहिए। सेक्टर-52 क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल को दी। नवीन गोयल ने लोगों के साथ नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर से मुलाकात की और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि आसपास की कालोनी के लोग क्षतिग्रस्त इस पार्क को वाहनों के लिए पार्किंग, टैक्सी पार्किंग, ट्रक पार्किंग और बिल्डिंग मैटीरियल डालने में उपयोग करते आ रहे हैं। संयुक्त आयुक्त ने नगर निगम के एक्सईएन अमरजीत बैंसला को इस काम को देखने के निर्देश दिए।