स्पा सेंटर की आड़ में गंदा धंधा, 4 युवतियों सहित 8 गिरफ्तार !
कैथल : कैथल में स्पा सेंटर की आड़ में गंदा धंधा चल रहा था जहाँ पुलिस ने रेड मारकर करनाल और दिल्ली की 4 युवतियों सहित 8 युवक गिरफ्तार किये है । सिटी थाना पुलिस व दुर्गाशक्ति की टीम ने अंबाला रोड पर कार्रवाई की। सभी को सिटी थाना में लाया गया, लेकिन एक युवक मौका देखकर थाने के अंदर से ही फरार हो गया। आरोपी की पहचान पूंडरी के सैनी मोहल्ला निवासी बलवंत सैनी के रूप में हुई। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए युवकों में स्पा सेंटर संचालक रिंकू उर्फ मोंटी शामिल है। वहीं कैफे संचालक गांव धुंधरेहड़ी निवासी बिट्टू फरार बताया जा रहा है।
सेंटर से पकड़ी गई लड़कियों में से दो दिल्ली और दो करनाल की रहने वाली हैं। उधर, पुलिस थाने से युवक के फरार होने की घटना पर एसपी लाेकेंद्र सिंह ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इसकी जांच करवाकर लापरवाही के स्तर का पता लगाने को कहना है। सिटी थाना पुलिस के कार्यकारी एसएचओ सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंबाला रोड पर गोल्डन कैफे व रायल स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम करने का धंधा चल रहा है। दुर्गा शक्ति टीम की इंचार्ज दर्शना देवी, कमलेश व सिटी थाना पुलिस के कर्मचारियों को शामिल करते हुए रेड की।
यहां चार लड़कियाें और आठ लड़कों को काबू किया। सभी को सिटी थाना में लाया गया। यहां से एक युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए युवक जींद और कैथल जिले के आसपास गांव से संबंध रखते हैं। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फरार कैफे सेंटर संचालक व एक युवक की गिरफ्तारी को लेकर जांच की जा रही है।