खतरा : सोसायटी की लिफ्ट में 50 मिनट तक फंसी रही महिला !

गुरुग्राम : शहर के बिल्डरों द्वारा मोटा मेंटनेंस चार्ज लेने के बावजूद भी लोगों को सुविधा के नाम पर खस्ताहाल लिफ्ट व खस्ताहाल फ्लैट में रहना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-67 में सामने आया। जहां लिफ्ट में चढ़ी एक महिला करीब 50 मिनट तक लिफ्ट रुक जाने से फंसी रही। महिला को करीब 50 मिनट की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। महिला काफी घबरा गई और दम घुटने से वह लंबे-लंबे सांस लेती हुई लिफ्ट से निकल पाई। सेक्टर-67 स्थित 35 वर्षीय महिला को श्रीवर्धमान मंत्रा सोसायटी की लिफ्ट में चढ़ना भारी पड़ गया। जैसे ही वह लिफ्ट में चढ़ी तो अचानक बीच में लिफ्ट रुक गई।