निगम पार्षद अश्विनी शर्मा को इंटरनेशनल नंबर से जान से मारने की धमकी !

गुरुग्राम : गुरुग्राम में नगर निगम द्वारा रेहड़ियों को हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। वार्ड-19 के निगम पार्षद अश्विनी शर्मा को इंटरनेशनल नंबर से धमकियां दी जा रही हैं। इस संबंध में पार्षद ने सोमवार को सिविल लाइन थाना में शिकायत दी है। थाना प्रभारी सिविल लाइन का कहना है कि अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है, फिलहाल जांच की जा रही है।
सिविल लाइन थाना में पार्षद अश्विनी शर्मा ने दी शिकायत दी कि वह सेक्टर-15-पार्ट-1 में रहता है। पार्षद होने के नाते दिन-प्रतिदिन लोगों की समस्याओं का निपटारा करना पड़ता है। गत 8 अप्रैल को वह अपने घर पर था तो एक इंटरनेशनल नंबर से शाम 3.58 बजे कॉल आया और उठाने पर कॉल करने वाले ने कहा- तू सेक्टर-31 की रेहड़ियों और जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, उन पर निगम द्वारा कार्रवाई करा रहा है। यह तेरे लिए अच्छा नहीं होगा। देख लेना कभी अपनी जान से हाथ धोना ना पड़ जाए।