प्राइवेट स्कूलों की मनमानी : शिक्षा निदेशक की मंजूरी के बिना ही बढ़ा दी फीस !
फरीदाबाद : स्कूल प्रबंधकों ने बिना शिक्षा निदेशक की अनुमति के शिक्षा सत्र 2021-22 में ट्यूशन फीस व अपनी मर्जी से बनाए गए गैर कानूनी फंडों में 50 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है। साथ ही अभिभावकों को नोटिस भेजकर 15 अप्रैल तक बढ़ी हुई फीस जमा करने का फरमान भी जारी कर दिया है। ऐसा न होने पर 50 से 100 रुपए प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी है।
हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने स्कूलों की इस मनमानी का विरोध करते हुए इसकी शिकायत अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह, शिक्षा निदेशक जे. गणेशन व एफएफआरसी के चेयरमैन कम मंडल कमिश्नर से की है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा के अनुसार फरीदाबाद के लगभग 500 प्राइवेट स्कूलों में से सिर्फ 100 ने ही 31 मार्च तक शिक्षा सत्र 2021-22 की प्रस्तावित बढ़ी हुई फीस का विवरण फार्म 6 में भरकर शिक्षा निदेशक कार्यालय पंचकूला व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराया है इनमें से कइयों ने नियमानुसार बैलेंस शीट की कॉपी भी नहीं लगाई है। मंच का कहना है कि जिन्होंने फार्म 6 जमा नहीं कराया वे तो फीस बढ़ा ही नहीं सकते हैं।