कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा 58 लाख रुपए ठगने वाली महिला गिरफ्तार !
रोहतक : पीजीआई थाना क्षेत्र के कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा 58 लाख रुपए ठगने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोपी में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी प्रॉपर्टी डीलर दिनेश की इस बारे में पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। महिला दिल्ली की रहने वाली है और उस पर दिनेश के साथ साजिश रच कारोबारी को ब्लैकमेल करने का आरोप है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला की मुख्य आरोपी दिनेश के साथ पिछले कई साल से जान पहचान है। पुलिस को 52 वर्षीय कारोबारी ने शिकायत देकर बताया था कि उसका रिश्तेदार दिनेश उसे हरिद्वार में सस्ते प्लाट दिलाने का झांसा देकर ले गया था। हरिद्वार में उसके साथ एक महिला भी ठहरी। बाद में महिला ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।