लीलू सरपंच के घर चाय पर पहुंचे सीएम ने नाथुपुर वासियों को दिया कम्युनिटी सेंटर का तोहफा !
-मंच से लीलू सरपंच की की सराहना, गांव के लोगों से कहा जल्द ही मिलने वाली है लाल डोरा से मुक्ति
गुरुग्राम : ग्राम नाथुपुर के पूर्व सरपंच साहब राम (लीलू सरपंच) के डीएलएफ फेस तीन (नाथुपुर) स्थित निवास स्थान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आगमन पर आसपास के लोगों और लीलू सरपंच के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। लीलू के स्वागत भाव और लोगों के प्रेम से अभिभूत हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो वे एक कप चाय पीने आये थे लेकिन आप लोगों को देख आपसे कुछ बात करने का मन है ।
सीएम ने पहले लीलू सरपंच से बात की और बाद में लोगों के बीच कहा कि लीलू भाई ने बताया कि गांव में कम्युनिटी सेंटर न होना बड़ी समस्या है, ऐसे में डीएलएफ कॉलोनी की डिस्पेंसरी की जमीन पर ये सेंटर बनाया जायेगा । सीएम ने ग्रामीणों से दो टूक कहा कि कॉलोनी वालों को मना लेना बाकि आगे का काम वे खुद करा देंगे । इस मौके पर सीएम ने लीलू सरपंच के स्वागत कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार आमजन के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है और इसी क्रम में गांव से लाल डोरे के लक्ष्मण रेखा को समाप्त किया जा रहा है जिससे हर वर्ग को फायदा मिलेगा।
इस मौके पर आश्रम श्री हरिमंदिर, पटौदी के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने कहा कि लीलू उनका प्रिय है और आज यसस्वी सीएम से उन्हें आशीर्वाद मिला जिससे उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई है । वे बोले कि सरल सवभाव के लीलू से उनका पुराना सम्पर्क रहा है और वे समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे है । इस मौके पर राव नरबीर सिंह, पूर्व केबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, सभी पार्षदगण एवं सम्मानित निवासियों की उपस्थिति रही।
जनसभा को सम्बोधित करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल में लीलू सरपंच के साथ चाय पर वार्ता की और उन्हें उनके इलाके के विकास में हर संभव सहयोग का आस्वाशन दिया । कार्यक्रम के अंत में लीलू सरपंच ने सीएम सहित सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेट करके विदा किया ।