अभिभावको ने मुख्यमंत्री से मिल की शिकायत, स्कूल मांगे रहे फीस !
गुरुग्राम : सेक्टर 48 स्थिति जीडी गोयनका स्कूल के अभिभावक पिछले कई हफ्तों से परेशान हैं। स्कूल फीस की मांग कर रहा है और वे कहते हैं कि उन्होंने नियमानुसार ट्यूशन फीस जमा कर दी है। बावजूद इसके स्कूल उनके बच्चों के परिणाम रोक रहा है और आनलाइन कक्षाओं का एक्सेस नहीं दे रहा है।
इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को पहले अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन से मिलने पहुंचे। घंटों की जिद्दोजहद के बाद जब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची तो मात्र दो अभिभावकों से मुलाकात की, लेकिन इससे बात नहीं बनी तो कुछ अभिभावक शहर में मौजूद मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से जिला उपायुक्त को आदेश दिए कि अभिभावकों की समस्या का त्वरित समाधान हो और सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल किसी भी विद्यार्थी का न तो परिणाम रोके और न ही विद्यार्थियों को आनलाइन कक्षाओं में शामिल होने से रोका जाए।