सीएम ने रखी शीतला माता मंदिर भवन के जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला
गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को जिले के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर के भवन जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास किया। मंदिर का यह नया भवन चरणबद्ध तरीके से लगभग 11.5 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा। इस पर लगभग 200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर के नए भवन निर्माण के लिए आयोजित यज्ञ व हवन में हिस्सा लिया। उपस्थित श्रद्धालुओं को उन्होंने संबोधित किया।
मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम वाली माता के नाम से प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में पूरे देश से श्रद्धालु त्याग और समर्पण भाव से आते हैं। उन श्रद्धालुओं की ओर से समय-समय पर इस मंदिर भवन के विस्तार के बारे में संदेश मिलता रहा। उन्हीं के संदेशों को ध्यान में रखते हुए 2017 में मंदिर का भव्य भवन बनाने का निर्णय लिया गया।
मंदिर का निर्माण तीन चरणों में होगा। निर्माण पूरा होने के बाद मंदिर परिसर में पांच लाख श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। इस मौके पर पटौदी हरि मंदिर आश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने कहा कि गुरुग्राम का यह मंदिर बहुत पुरातन है। वर्षो पहले इस मंदिर की स्थापना हुई होगी। पुरातन मंदिर का जो जीर्णोद्धार हम करते हैं उससे संदेश मिलता है कि जीर्ण-शीर्ण हो चुके मंदिर भवन की तरह अपने बड़े-बुजुर्गो की सेवा करें।
इस मौके पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिगला, सोहना के विधायक संजय सिंह, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, मेयर मधु आजाद, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के सदस्य राम अवतार गर्ग, ललित शर्मा, योगिता धीर, हंसराज कसाना, परमिंदर कटारिया, भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।