गुरुग्राम में मां ने ही बेच दी मासूम बेटी !
गुरुग्राम : पटौदी के समीप हेलीमंडी में किराये पर रहने वाली बिहार की एक महिला पर अपनी 13 वर्षीय बेटी को बेचने का आरोप लगा है। सच छिपाने के लिए महिला ने उसकी शादी करने का नाटक भी किया लेकिन किशोरी के पिता ने उसकी इस हरकत की शिकायत पुलिस से कर दी। अब पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है |
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के भागलपुर की रहने वाली महिला अपने बेटे व बेटी के साथ यहां किराये के मकान में रहती है। लाॅकडाउन के समय उसका पति बिहार में फंस गया। जब दो दिनों पहले वह अपने घर पहुंचा तो अपनी बेटी को घर नहीं पाया। इस बाबत उसने अपनी पत्नी से पूछताछ की। दबाव डालने पर उसने बेटी की शादी करने की बात कही। नाबालिग बेटी की शादी की बात सुनते ही पति ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने नाबालिग किशोरी की शादी गुरुग्राम में एक व्यक्ति से करने की बात स्वीकार कर ली। बाद में वह पुलिस को अपने साथ लेकर उसके घर पहुंची। पुलिस ने उस घर से बच्ची को बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। नाबालिग किशोरी की मौसी की आरोप है कि लड़की की शादी की एवज में आरोपी व्यक्ति से हजारों रुपए भी लिए हैं। पुलिस का कहना कि सभी आरोपों की जांच चल रही है |