आधी रात के बाद धमाकों से दहल उठा डीएलएफ !

गुरुग्राम : नाथुपुर गांव के समीप डीएलएफ का पूरा इलाका शुक्रवार आधी रात के बाद धमाकों से दहल उठा। शहर के पॉश क्षेत्र के पास बसी झुग्गियों में आग लग गई। आग के संपर्क में 100 से अधिक एलपीजी सिलेंडर आ गए, जिससे तेज धमाके होने शुरू हुए। देखते ही देखते आग ने 700 से अधिक झुग्गियों को चपेट में ले लिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रात करीब 2 बजकर 8 मिनट पर दमकल केन्द्र को सूचना मिली। कुछ ही मिनट में दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं। आग पर काबू पाने में करीब 7 घंटे का समय लगा। सुबह 10 बजे तक दमकलकर्मी मशक्कत करते रहे।
सीनियर फायर अधिकारी ईशम सिंह ने बताया कि कुछ छोटे व कुछ बड़े सिलेंडर भी आग लगने के बाद फटने की सूचना मिली है। रात को कई बार आसपास के लोगों ने सिलेंडर फटने के धमाके सुनने के बाद उन्हें फोन किया था। हालांकि मौका मुआयना भी किया। शनिवार सुबह तक 15 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए भेजी जा चुकी थीं। सुबह करीब 10 बजे आग पर काबू पाने में कामयाबी मिली।