शुभम नेहरा हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार !

गुरुग्राम: देवीलाल कालोनी निवासी 25 वर्षीय शुभम नेहरा हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान ज्योति पार्क निवासी सन्नी उर्फ खचरा, फिरोज गांधी कालोनी निवासी अंकुर उर्फ नोना एवं सेक्टर-9 इलाके में किराये पर रह रहे मूल रूप से रेवाड़ी जिले के गांव गुरावड़ा निवासी अखिल उर्फ अक्की के रूप में की गई। तीनों के ऊपर पांच-पांच हजार रुपये का घोषित था। उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई। सभी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, छीनाझपटी एवं चोरी से संबंधित कई मामले दर्ज हैं।