ऑडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म !

गुरुग्राम : एक 28 वर्षीय युवती की ऑडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती के पिता की शिकायत पर दिल्ली के कापसहेड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर गुरुग्राम पुलिस को भेजी गई। शुक्रवार को सदर थाने में आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जान पहचान साल 2018 में एक युवक से हुई थी। आरोपी ने साल 2018 में ऑडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी ने ऑडियो क्लिप की एवज में रंगदारी भी मांगी। नहीं देने पर आरोपी ने उसके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी।
ऐसे में परेशान युवती साल 2018 से आरोपी के अत्याचारों को सहन कर रही थी। कुछ दिन पहले अपने परिजनों को आरोपी के बारे में बताया और उसके बाद पुलिस को शिकायत दी। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।