गुरुग्राम में जापानी से ठग लिए 1.85 करोड़ रुपये, पुलिस ने 6 माह बाद दर्ज की एफआईआर !

गुरुग्राम : साइबर सिटी में रहने वाले जापान के एक नागरिक से एक महिला और उसके सहयोगियों ने दोस्ती कर 1.85 करोड़ रुपये ठग लिए। वह पुलिस के पास पहुंचा लेकिन शिकायत तक दर्ज नहीं हुई | छह महीने के लम्बे इंतज़ार के बाद उसने हरियाणा के सीएम, गृह मंत्री, डीजीपी को शिकायत भेजी और साथ ही ट्विटर के जरिये भी अपनी पीड़ा कही जिसके बाद अब पुलिस ने सेक्टर-29 थाने में चार नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये पुलिस अनदेखी का मामला उजागर हुआ है जबकि पुलिस अधिकारी जिला में फ्री रजिस्ट्रेशन का दावा करते नहीं थकते |
मूलरूप से जापान निवासी तकानोरी ताकेदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारत में वर्क वीजा पर आया हुआ है। गुरुग्राम में वह एक निजी कंपनी में काम करते है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2019 अक्तूबर में उनकी दोस्ती एक युवती से सेक्टर-29 स्थित एक बार में हुई थी। युवती ने खुद को उस बार का पार्टनर बताया था। उसके बाद युवती ने प्रकाश नामक युवक से भी मिलवाया था। युवती से उनकी काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी और उसके बाद भी वह कई बार मिले। उन्होंने बताया कि वह नंवबर में अपने दोस्तों के साथ उसी बार में गया था। युवती और प्रकाश नामक युवक ने वहां पर काफी अच्छा इंतजाम किया था। युवती से काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी और उसने अपना विश्वास भी जीत लिया। साल 2020 में वह कई दिनों तक युवती से नहीं मिल पाए,युवती अपने घर नागालैंड गई हुई थी। मार्च 2020 में वह मिले और उसके बाद युवती ने मेल भेज कर कुछ रुपये मांगे। 21 मार्च को अपने घर बुलाया,वहां पर युवती ने कहां कि वह भाई ओर बहन दोनों पढ़ाई कर रहे है।
ऐसे में उसने कहां कि 7.5 लाख रुपये चाहिए,अमेरिका से एक पार्सल आने वाला है। उसको देने के लिए रुपये चाहिए। उसके बाद 5.5 लाख रुपये युवती के खाते में ट्रांसफर कर दिए। युवती ने फिर उनको बताया कि उनका चचेरा भाई काफी अमीर है। वह कुछ महीनों में 50 करोड़ रुपये भेजेगा। करोड़ रुपये लेने के लिए कस्टम ड्यूटी सहित अन्सस बहाने बनाकर कई तरीकों से 1.85 करोड़ रुपये ठगे। अब पुलिस अधिकारी मामले की जांच में तेजी लाने की बात कहकर पिछले छह महीने की कहानी गोल करने में लगे हैं |