सुरेंद्र खुल्लर 22वीं बार बने केंद्रीय श्रीसनातन धर्मसभा के प्रधान !

गुरुग्राम: शहर के करीब 50 मंदिरों का प्रतिनिधित्व करने वाली धार्मिक संस्था केंद्रीय श्रीसनातन धर्मसभा के चुनाव शनिवार को न्यू कालोनी स्थित गीता भवन में चुनाव अधिकारी एचएस चावला की देखरेख में संपन्न हुए। सुरेंद्र खुल्लर 22वीं बार केंद्रीय श्रीसनातन धर्मसभा के प्रधान बने | संस्था के प्रवक्ता बालकृष्ण खत्री ने बताया कि बैठक में संस्था के महासचिव देवराज आहूजा ने संस्था की गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया और संस्था द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
देवराज आहूजा ने कहा कि संस्था उन लोगों का आभार प्रकट करती है, जिन्होंने कोरोना संकट के दौरान आमजन का सहयोग किया। भाजपा नेता व उद्योगपति बोधराज सीकरी ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में धैर्य व सहनशीलता रखनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करते हुए कोरोना से बचाव करें। नवनिर्वाचित प्रधान सुरेंद्र खुल्लर ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उन्हें फिर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा भविष्य में सामाजिक कार्यों में तेजी लार्ई जाएगी। संस्था धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर करेगी। बैठक में संस्था द्वारा त्यौहारों से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया गया। सदस्यों व पदाधिकारियों ने सुरेंद्र खुल्लर का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
बैठक में संस्था के चंद्रभान नागपाल, ओमप्रकाश कथूरिया, बीडी पाहूजा, दीवान दुरेजा, एचएस चावला, आईडीए के अध्यक्ष केके गांधी आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर अशोक गेरा, श्याम ग्रोवर, डा. अशोक तनेजा, डा. मनदीप गोयल, रमेश कालरा, नरेश गुलाटी, लेखराज चावला, मदनलाल मलिक, मनीष खुल्लर, विशनदास चुटानी, नरेश गुलाटी आदि मौजूद रहे।