गडकरी करेंगे दिल्ली- मुंबई- वडोदरा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण : राव इंद्रजीत
-सड़क व हवाई मार्ग से होगा निरीक्षण
गुरुग्राम: केंद्रीय सड़क एवं परिवार मंत्री नितिन गडकरी आगामी 8 अप्रैल को दिल्ली- मुंबई – वडोदरा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली -मुंबई – वडोदरा एक्सप्रेसवे के निर्माण को गति देने के लिए श्री गडकरी 8 अप्रैल को सड़क व हवाई मार्ग से एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे। राव ने कहा कि हरियाणा में करीब 80 किलोमीटर क्षेत्र से यह एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। जिसमें से अधिकतर भाग सोहना से शुरू होकर राजस्थान बॉर्डर फिरोजपुर झिरका तक है।
उन्होंने बताया कि 1350 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे करीब 5 राज्यों की सीमाओं से होकर गुजर रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य 2023 रखा गया है। राव ने कहा कि 90 हजार करोड़ से अधिक की लागत से तैयार होने वाला एक्सप्रेसवे आने वाले दिनों में मेवात व साथ लगते सोहना आदि क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राव ने कहा कि 2019 में इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया गया था, जिसका काम तेज गति से चल रहा है। राव ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर भी यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा जिससे दिल्ली जयपुर जाने वाले को भी राहत मिलेगी।
राव ने बताया कि दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री इस एक्सप्रेस-वे के कुछ हिस्से का निरीक्षण सड़क मार्ग से व कुछ हिस्से का हवाई मार्ग से निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के क्षेत्र का दौरा करने के बाद सड़क परिवहन मंत्री आगे राजस्थान व अन्य राज्यों में भी इसका निरीक्षण करने जाएंगे।