नाटक “मां” ने कराया जननी की दास्तां से रुबरु !

गुरुग्राम: हरियाणा कला परिषद द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय नाट्य महोत्सव के छठे दिन फेथ इन थियेटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा नाटक मां का मंचन किया गया। कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने बताया कि पाली भूपेंद्र के निर्देशन नाटक मां का निर्देशन ऋषिपाल द्वारा किया गया।
नाटक में कलाकारों ने दर्शाया कि वर्तमान में बच्चों के मन में अपने माता-पिता के लिए आदर-सम्मान कम होता जा रहा है, जिससे बच्चे अपने माता-पिता से दूरी बनाने लगे हैं। बच्चों में अपने सपने साकार करने की होड़ लगी है। परिवार में रिश्तों को बोझ समझा जाने लगा है। ऐसे में माता-पिता को वृद्धाश्रम की शरण ही लेनी पड़ती है। परिषद के प्रवक्ता विकास शर्मा ने बताया कि नाटक में मुख्य भूमिकाओं
में योगिता, इशांत, प्रदीप कुमार, जसबीर मथाना, मृदुला, मंजुला, सुनील, गौरव आदि रहे। उन्होंने बताया कि नाटक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। उधर गांधी शिल्प मेला भी लोगों को अपने उत्पादों के कारण आकर्षित कर रहा है।