हाथरस मामले में रेप की पुष्टि नहीं, सीबीआई जांच की मांग
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीमकोर्ट से हाथरस मामले में सीबीआई जांच का निर्देश देने का अनुरोध किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायालय को बताया कि वह निष्पक्ष जांच में निहित स्वार्थों द्वारा उत्पन्न की जा रही बाधाओं से बचने के लिये सीबीआई जांच कराने का आदेश देने का अनुरोध कर रही है। सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दिया है कि हाथरस मामले में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। सरकार ने कहा कि जेजे मेडिकल हास्पिटल अलीगढ़ की शुरुआती रिपोर्ट में रेप की बात नहीं है। एफएसएल आगरा ने भी रेप की बात नकारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायालय को बताया कि उसने पहले ही केंद्र से हाथरस मामले में सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया है। यूपी सरकार ने न्यायालय को बताया कि हाथरस मामले में सीबीआई जांच सुनिश्चित करेगी कि कोई निहित स्वार्थ से गलत और झूठे विमर्श नहीं रच पाएगा।