शादी का झांसा देकर प्रयागराज की युवती से दुष्कर्म
गुरुग्राम। प्रयागराज की मूल निवासी एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर सेक्टर-51 थाना पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मूल रूप से यूपी के प्रयागराज की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ पुराने गुरुग्राम क्षेत्र में रहती है। पिछले काफी समय से उसकी जान पहचान आगरा के रहने वाले योगेश से थी। इसी दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। बाद में आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार संबंध बनाए। आरोपी ने युवती को सेक्टर-51 इलाके में स्थित एक होटल में भी ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। बाद में युवती ने जब शादी की बात की तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद युवती ने रविवार को सेक्टर-51 थाने में मामले की शिकायत की।