स्कॉर्पियो में सवार होकर आये चोर, चुरा ले गए 10 बकरी और एक मुर्गा !
-गांव मोहम्मदपुर गुर्जर का मामला, पुलिस ने किया मामला दर्ज
सोहना (संजय राघव) : जैसे जैसे समय बदलता जा रहा है वैसे ही चोर भी अपनी चोरी का अंदाज बदल रहे हैं | ऐसा ही मामला मोहम्मद पुर गुर्जर में देखने को मिला जहां सिकार्पियो में सवार युवक 10 बकरियां व एक मुर्गा चुरा कर ले गए ।सोहना पुलिस ने इस मामले में स्कॉर्पियो में सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है ।
मोहम्मदपुर गुर्जर निवासी लक्ष्मण ने बताया कि वह अपनी 10 बकरियों व एक मुर्गा को गांव के बाड़े में बंद कर कर गया था ।रात के करीब 1:00 बजे जब उसे अपनी बकरियों की आवाज सुनाई दी तो उसने बाहर आकर देखा एक स्कारपियो में 5 लोग सवार थे। जिन्होंने सभी बकरियों व एक देसी मुर्गे को अपनी स्कॉर्पियो में डाल कर वहां से ले गए। इस मामले की शिकायत सोहना पुलिस को दी है
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि लक्ष्मण की शिकायत पर अज्ञात सिकार्पियो सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है वहीं पुलिस चोरों की तलाश कर रही है |