खेत से लौट रहे एक भाई की सड़क हादसे में मौत, दूसरा घायल !
-बाइक पर सवार थे दोनों भाई
सोहना (संजय राघव) : सोहना पलवल मार्ग गांव लाखुवास के समीप खेत से वापस आ रहे दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क हादसे में एक भाई की मौत हो गई व दूसरा घायल हो गया ।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है मृतक गांव लाखु वास का रहने वाला है उसके पहचान महेंद्र के रूप में हुई है |
गांव लाखुवास निवासी सतपाल ने बताया कि वह अपने भाई के साथ खेतों पर गया था। जब वह खेतों से वापस आ रहा था गांव के नजदीक पहुंचा उस समय एक तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी ।जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े । उसके भाई महेंद्र के सिर में बुरी तरह चोट लगी जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई । उसे भी इस सड़क हादसे में काफी चोट लगी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया
जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया है वहीं अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है |