साइबर सिटी में एक साल बाद भी कोरोना का खतरा बरक़रार !

गुरुग्राम : कोरोना के खतरे को कम करने के लिए साल 2020 में 22 मार्च को लगाए गए जनता कर्फ्यू को एक साल पूरा हो गया है। एक साल में मिलेनियम सिटी की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। हालांकि संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है। जनता कर्फ्यू के एलान के बाद जिंदगी की जद्दोजहद के बीच जरूरतमंदों से लेकर सभी को खासी तकलीफें झेलनी पड़ी। धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आनी शुरू हुई तो एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने आमजन सहित सभी वर्गों की बेचैनी बढ़ा दी है। पिछले साल के मुकाबले संक्रमण की रफ्तार में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके कारण जिले के 60 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कोविड को चुनौती देने के लिए जिले में एक लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज भी लगाई जा चुकी है। हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद संक्रमण की स्थिति पर बीते एक साल में भी पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।
गुरुग्राम में कोरोना का ग्राफ बीते एक साल में तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा है। जिले में कोरोना का पहला मामला 13 मार्च 2020 को सामने आया था। संक्रमण पर काबू पाने के लिए पिछले साल 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू का एलान हुआ था। इस दिन जिले में दो नए संक्रमित मरीजों की पहचान होने से कुल संक्रमितों की संख्या आठ हो गई थी। नियमों की बंदिशों में चारों तरफ जिंदगी ठहर गई थी। जनता कर्फ्यू के दिन शहर की सड़कों से लेकर बाजार और अन्य स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ था और लोग अपने घरों में कैद थे। जनता कर्फ्यू को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान का लोगों ने पूरी तरह पालन किया था। इस दिन केवल पुलिस व आपातकालीन सेवाओं से जुड़े हुए लोग ही सड़कों पर व्यवस्थाएं संभालते हुए नजर आए थे। जिनका शहर की जनता ने घरों में रहकर तालियां और थालियां बजाकर प्रोत्साहन बढ़ाया था। हालांकि बीते एक साल में अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।
अब संक्रमण से लड़ने के लिए वैक्सीन आ जाने के बाद लोगों में यह डर कम हुआ है। इसके अलावा जहां शुरूआत में हर संक्रमित मरीज अस्पताल में जाकर ही ठीक होते थे, अब 90 फीसदी से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं शहर की सड़कों से लेकर बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों की आवाजाही पहले की तरह सामान्य रूप से हो रही है।