हनीट्रैप : वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने के मामले में युवती और उसका साथी गिरफ्तार !
कुरुक्षेत्र : धर्म नगरी की शहर थाना पुलिस ने हनीट्रैप के एक मामले में वीडियो बनाकर झूठे केस में फंसाने व पैसे ऐंठने के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो की कार से पुलिस ने 50 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन व दो चेक बरामद किए हैं। अदालत ने युवती को तीन घंटे के पुलिस रिमांड पर भेजा, जबकि आरोपित युवक को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक लाडवा निवासी व्यक्ति ने 19 मार्च को शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी एक महिला के साथ करीब दो साल पहले से जान पहचान थी। 13 मार्च को उस महिला का उसके पास फोन आया। जिसने उसको कुरुक्षेत्र के नए बस अड्डे के बाहर मिलने के लिए बुलाया। जब वह नए बस अड्डे पर पहुंचा तो उसने उसे कहा कि उसे कुछ जरूरी काम है वह उसके साथ उसके घर मोहन नगर चले।
महिला ने उसको अपने मकान के ऊपर वाले कमरे में बैठा दिया और कहने लगी कि वह चाय बना कर लाती है। कुछ समय बाद उस महिला के साथ एक व्यक्ति अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए कमरे में आया और उसको कहने लगा कि वह उसकी पत्नी के कमरे में क्या कर रहा है। उसको धमकाते हुए चाकू की नोंक पर उसके सारे कपड़े उतरवा लिए और जबरदस्ती उस महिला के साथ उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने उसकी वीडियो बनाकर कहा कि वह उन्हें 10 लाख रुपये दे दे। वरना उसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल देंगे और दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कराएंगे। आरोपितों ने उसकी जेब से उसका पर्स निकाल लिया। उसने कहा कि इस समय उसके पास पैसे नहीं हैं। वह लाडवा जाकर उसको पैसे दे सकता है। आरोपित महिला उसकी कार में बैठ गई और आरोपित अपनी कार लेकर उसके पीछे-पीछे चल दिया। लाडवा मंडी गेट के सामने उसने अपनी कार को रोककर वह भी उसकी कार में बैठ गया ।
आरोपितों ने लाडवा में उससे दो लाख रुपये नकद व पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक साइन करवा लिए। आरोपित उसकी कार में बैठ कर अपनी कार तक आए। आरोपित महिला ने उसको वीडियो का डर दिखाकर कहा कि उसकी चेन भी गुम हो गई है। वह भी अभी बनवाकर दे। वह डर के मारे उनको लाडवा में ही सुनार की दुकान पर ले गया।यहां पर उसने एक सोने की चेन बनवाकर दी। जिसकी कीमत दो लाख 30 हजार रुपये थी। आरोपित चेक के बदले नकद वसूलने के लिए शिकायतकर्ता को बार-बार फोन करके धमका रहे थे।
शहर थाना पुलिस ने रणजीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। एसपी हिमांशु गर्ग ने शहर थाना पुलिस प्रभारी देवेंद्र वालिया, अनिल कुमार, एएसआइ रविंद्र सिंह व महिला मुख्य सिपाही उर्मिला की टीम गठित की। पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए शिकायतकर्ता को साथ लेकर आरोपितों की तलाश शुरू की। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपितों को पैसे लेने के लिए बुलाया। आरोपितों ने शिकायतकर्ता के फोन पर कहा कि वह लाडवा में पैसे लेने आ रहे हैं। आरोपित कार में लाडवा आए तो पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।