आखिर कैसे : तिहाड़ में मोबाइल उसे कर रहा था इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी !
नई दिल्ली : तिहाड़ जेल नंबर आठ से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी एहसान अख्तर से मोबाइल बरामद होने के बाद से जेल अधिकारियों की निगाहें अब दूसरे आतंकी संगठन के आतंकी कैदियों पर भी टिक गई हैं। तिहाड़ जेल में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों के अलावा कई आतंकवादी संगठनों के कैदी सालों से सजा भुगत रहे हैं। जेल के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि आतंकी से बरामद किए गए मोबाइल फोन को मुंबई पुलिस जांच दल के अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
जेल सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को स्पेशल सेल से उद्योगपति मुकेश अंबानी मामले में तिहाड़ से इस्तेमाल हो रहे मोबाइल फोन की जानकारी मिलने के बाद तिहाड़ के डीजी के आदेश पर आठ नंबर जेल में कैदियों की सर्च की गई थी। देर रात तक चली सर्च के दौरान आतंकी एहसान अख्तर से मोबाइल जब्त हुआ। इसकी सूचना जेल अधिकारियों ने स्पेशल सेल टीम के उन अधिकारियों को दी जो तिहाड़ जेल गए थे। आतंकी से मोबाइल फोन जब्त होने के बाद जेल के डीजी संदीप गोयल सहित अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया है तिहाड़ की विभिन्न जेलों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन, बब्बर खालसा सहित अन्य संगठन के आतंकी बंद हैं इन सभी पर पैनी नजर रखी जाए। इसके अलावा पाकिस्तान और बंग्लादेश के आतंकी भी यहां सजा काट रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल से पहले भी मोबाइल फोन मिले हैं। ये मोबाइल फोन गैंगस्टरों से मिले हैं, लेकिन किसी आतंकी संगठन के आतंकी से मोबाइल फोन मिलने की शायद यह पहली घटना है। जेल सूत्रों का कहना है कि करीब पांच साल पहले तिहाड़ जेल में करीब 30 मोबाइल फोन मिले थे। इनमें से अधिकांश फोन जेल नंबर एक, आठ तथा नौ सहित रोहिणी जेल से बरामद हुए थे। मोबाइल फोनों को जेल तक पहुंचाने में जेल के कर्मियों की सांठगांठ भी सामने आई थी।