गुरुग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलसे, एक की मौत !
गुरुग्राम: सेक्टर -82 स्थित वाटिका सिग्नेचर विल्लास में पेड़ के नीचे खड़े चार लोग आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए। एक व्यक्ति की हालत अत्यधिक गंभीर बनी थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। चारों व्यक्ति वाटिका सिटी बिल्डर की ओर से बागवानी का काम देख रहे थे। हादसा शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे हुआ। बारिश होने पर बचने के लिए चारों व्यक्ति एक पेड़ के नीचे खड़े थे। घायलों को मानेसर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है।
सेक्टर -82 स्थित चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि चारों कर्मचारी वाटिका कंपनी के हैं। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गांव रज्जई मऊ राजा निवासी रामप्रसाद की हालत अत्यधिक नाजुक थी जिसकी देर रात मौत हो गई । वहीं जिला एटा के गांव सुमोर निवासी शिवदत्त, कानपुर के गांव लोकाहा निवासी लाली व गुरुग्राम के सोहना निवासी अनिल गंभीर रूप से झुलसे हैं। हालांकि इन तीनों के बारे में डाक्टर का कहना पहले से हालत में कुछ सुधार हुआ है।
एक फ्लैट के बाहर की तरफ लगे कैमरे में पूरा हादसा कैद हो गया, जिसके फुटेज वायरल हो रहे हैं। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बारिश होने पर चारों व्यक्ति पेड़ के नीचे आकर खड़े हैं। कुछ देर बाद ही आकाशीय बिजली गिरती है और और आग की लपट दिखाई देती जिसके बाद चारों गिरकर बेहोश हो जाते हैं।