जींद में पीएनबी की महिला कर्मी की मौत, फरार हुआ बैंक मैनेजर पति !
जींद : सफीदों के पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मचारी की जहर के प्रभाव से वीरवार रात पानीपत के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। महिला के स्वजनों ने पति पर ही जहर देने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता की शिकायत पर सफीदों शहर थाना पुलिस ने पति, सास और ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जबरदस्ती जहर दे कर मारने के मामले में केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में अंबाला के रविंद्र ने बताया कि उसकी बेटी हरप्रीत कौर की शादी एक दिसंबर, 2015 को सफीदों के रामपुरा रोड निवासी प्रभप्रीत के साथ हुई थी। उसकी बेटी हरप्रीत और उसका पति प्रभप्रीत दोनों ही पंजाब नेशनल बैंक में लगे हुए हैं। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग करते थे। दहेज में छोटी गाड़ी देने पर ताना मारते थे। इससे उसकी बेटी मानसिक परेशानी झेल रही थी।