आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
गुरुग्राम : एक ही छत के नीचे महिलाओं की सभी समस्याओं का समाधान का वादा करते हुए, 8 मार्च 2021 को आर्टेमिस हॉस्पिटल्स द्वारा डेफोडिल्स में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनाया गया। नारी शक्ति का जश्न मनाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में ‘नेशनल ऑटोक्रॉस चैंपियन, 2019’ और प्रमुख क्रॉस कंट्री रैली टाइटल्स जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला डॉ. बानी यादव, ‘मिस एंड मिस्टर डेफ वर्ल्ड 2019’ का खिताब जीतने वालीं भारतीय महिला डेफ मॉडल सुश्री विदिशा बालियान और आर्टेमिस हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. देवलीना चक्रवर्ती की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें डॉ. मानविता महाजन (चीफ़- अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकालजी, मिनिमल इनवेसिव एक्सेस सर्जरी), डॉ. रेणु रैना सहगल (चीफ एंड को-ऑर्डिनेटर, ऑपरेशंस- अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकालजी), डॉ. गीता बी नाथ (चीफ एंड को-ऑर्डिनेटर, एडमिनिस्ट्रेशन-अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकालजी, डॉ. रमनदीप कौर (सीनियर कंसल्टेंट- अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकालजी), डॉ. किरण अरोड़ा (यूनिट हेड- रिप्रोडक्शन मेडिसिन, यूनिट II), डॉ. स्मिता वत्स (सीनियर कंसल्टेंट- अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकालजी), डॉ. आशा शर्मा (सीनियर कंसल्टेंट- अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकालजी), डॉ. दीपा माहेश्वरी (सीनियर कंसल्टेंट- अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकालजी) समेत आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।
डॉ. हेमंत के गोगिया, सीनियर कंसल्टेंट, पीडीऐट्रिक्स, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने कहा, ‘महिलाओं के स्वास्थ्य पर संवाद हमारी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर होना चाहिए। आज महिलाएं पहले की तुलना में ज्यादा व्यस्त जीवन जी रही हैं, इसलिए सकारात्मक बदलाव के साथ-साथ उन्हें अपने स्वास्थ्य और देखभाल की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।‘
समाज में महिलाओं के योगदान का जश्न मनाने के लिए आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने स्त्रीत्व पर कथक नृत्य प्रदर्शन, पुरस्कार समारोह, संगीत कार्यक्रम, महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं पर लाइव वेबिनार और रेडियो टॉक जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी की।
इस अवसर पर ज्योति गुप्ता, सोशल एक्टिविस्ट ने कहा, “महिलाएं अपनी स्वास्थ्य आवश्यकताओं से समझौता किए बिना प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए कि एक समग्र दृष्टिकोण अपनाना समय की आवश्यकता है। सामाजिक संवाद, परिवार की समझ, आपसी सहयोग, पोषण के बारे में जागरूकता जैसी कुछ बातें हैं जिनपर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।“
महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता को समझते हुए, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने 5 से 15 मार्च 2021 तक महिला मरीजों के लिए विशेष छूट की घोषणा की ताकि, सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित हो सके। विशेष छूट में ओपीडी कंसल्टेशन पर 20% की छूट, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और पीएपी स्मियर टेस्ट पर 20% की छूट और डायग्नोस्टिक टेस्ट पर 15% की छूट शामिल है।
रेनी शर्मा, एक्टर व सोशल एक्टिविस्ट ने कहा, “महिलाएं समाज के विकास की मजबूत नींव का निर्माण करती हैं इसलिए उनके सामने आने वाली दैनिक चुनौतियों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। इस तरह के समारोह महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये न केवल महिलाओं के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि सामाजिक स्तर पर एक आम संवाद का मार्ग प्रशस्त करते हैं।”