चंडीगढ़ जाने के लिए आज से शुरू हुई चार वॉल्वो बस !
गुरुग्राम : चंडीगढ़ जाने वालों के लिए सोमवार से रोडवेज विभाग चार वॉल्वो बसों का संचालन शुरू किया है । इस रूट पर अभी सुबह सात बजे से गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए एक वॉल्वो बस चल रही थी। उसे बंद कर सोमवार से नए समय पर चार वॉल्वो बसें चलाई जाएंगी। इससे चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। वॉल्वो बस के किराये में रोडवेज विभाग ने किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है। 810 रुपये किराये में ही यात्री गुरुग्राम से चंडीगढ़ के बीच का सफर कर सकेंगे। हालांकि चंडीगढ़ रूट पर रोडवेज की सामान्य बसें पहले से चल रही हैँ।
कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण पहले मार्च में रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया था। करीब आठ महीने के लंबे इंतजार के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर नवंबर माह में रोडवेज ने चंडीगढ़ के लिए चार रोडवेज बसों का संचालन दोबारा शुरू किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही किसान आंदोलन के कारण बॉर्डर बंद हो जाने वाले वॉल्वो बसों को फिर रोक दिया गया था। उस समय भी विभाग ने चार वॉल्वो बसें ही चलाई थी।