हरियाणा कला परिषद् द्वारा 15 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का निशुल्क आयोजन

गुरुग्राम : हरियाणा कला परिषद् के तत्वाधान में 15 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का निशुल्क आयोजन प्रताप नगर गुरुग्राम के डेरेवाल भवन में 3 मार्च से किया जा रहा जोकि 17 मार्च तक चलेगा। इस नृत्य कार्यशाला में 5वर्ष से अधिक आयु के बच्चों व महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी लगभग 30-35 बच्चे इस कार्यशाला में नृत्य का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
यशिका वशिष्ठ ने इस कार्यशाला में नृत्य प्रशिक्षक की भूमिका बखूबी निभाई है। कार्यक्रम का शुभारंभ किया रमेश चुटानी – प्रधान डेरेवाल बिरादरी व रंगकर्मी अजय वशिष्ठ ने। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अजय वशिष्ठ ने हरियाणा कला परिषद् के निदेशक संजय भसीन का आभार व्यक्त किया। इस नृत्य कार्यशाला को सफल बनाने के लिए गौतम दीप राणा, रामलाल ग्रोवर, उमेश ग्रोवर, ललिता वशिष्ठ, योगिता यादव व गायत्री शर्मा को उनके सहयोग के लिए धनवाद दिया।