प्राइवेट कंपनियां हजम कर गई श्रमिकों के पीएफ का एक करोड़ से अधिक रुपया, मामले दर्ज
गुरुग्राम : प्राइवेट कंपनियां मेहनतकश श्रमिकों के प्रोविडेंट फंड (पीएफ) का एक करोड़ से अधिक रुपया हजम कर गई । अदालत के आदेश पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) गुरुग्राम के क्षेत्रीय आयुक्त ग्रेड-1 भूपेंद्र यादव व ग्रेड-2 हरीश यादव ने श्रमिकों का पैसा गटकने वाले प्रतिष्ठानों की जांच की। जांच के बाद पुलिस को श्रमिकों का पैसा हजम करने वाले प्रतिष्ठानों की सूची सौंपी गई। पुलिस ने ईपीएफओ के निरीक्षक संदीप कुमार व लाल सिंह मीणा की शिकायत पर 11 कंपनियों के निदेशकों व प्रबंधक निदेशकों पर अमानत में खयानत के मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज कराये हैं।
जांच के दौरान कई बड़ी कंपनियों के नाम श्रमिकों का पीएफ का पैसा जमा नहीं कराने के मामले में सामने आए। नियोक्ता कंपनी को कर्मचारी के वेतन के हिसाब से कुछ पैसा कर्मचारी के वेतन में से काटकर और उतना ही पैसा अपनी तरफ से पीएफ के रूप में जमा कराना होता है। कई बार ऐसा होता है कि नियोक्ता कर्मचारी के वेतन में से कटा हुआ पीएफ तो जमा करा देता है लेकिन अपनी तरफ से जमा कराने वाली राशि जमा नहीं कराता है। फिलहाल इन सभी 13 मामलों में यह बात सामने आई कि नियोक्ताओं कर्मचारियों के वेतन से 59 लाख 91 हजार 15 रुपये काट लिए। इतना ही पैसा नियोक्ता को मिलाकर ईपीएफओ में जमा कराना था। नियोक्ता ने यह राशि जमा नहीं कराई। निरीक्षक संदीप कुमार ने मानेसर सेक्टर-7 थाना के अलावा विभिन्न थानों में कई प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कराए हैं।