अब कुर्क होगी गैंगस्टर सूबे की संपत्ति, गुरुग्राम पुलिस ने निरस्त कराया कोर्ट का स्टे !
गुरुग्राम। गैंगस्टर सूबे की संपत्ति कुर्क करने के मामले में परिजनों द्वारा लिए गए स्टे को गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को निरस्त करवा दिया। जल्द ही पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई कर संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।
गौरतलब है कि गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर की संपत्ति को कुर्क करवाने के लिए तैयारी कर रही थी। इसके बारे में जब परिजनों को चला,तो कोर्ट में जाकर उस पर स्टे लिया गया था। ऐसे में पुलिस ने दमदार पैरवी करते हुए सूबे गुर्जर के पूरे अपराधिक रिकॉर्ड को कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट को अवगत कराया गया कि गुर्जर ने यह संपत्ति अपराधिक गतिविधियों को कर गलत तरीके से अर्जित की है। इस पर कोर्ट ने मंगलवार को मामले कीसुनवाई करते हुए स्टे को निरस्त कर दिया। यहाँ बता दें कि वर्तमान पुलिस कमिश्नर के के राव ने एसटीएफ चीफ रहते हुए 2019 में सूबे के एक प्लाट पर पुलिस चौकी का निर्माण करा दिया था लेकिन उसकी अन्य सम्पति की नीलामी का कार्य कोर्ट के स्टे के चलते नहीं हो पाया था जो अब पूरा होगा ।