डीएलएफ फेज-तीन में 150 संपत्तियां सील
गुरुग्राम: नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट ने डीएलएफ फेज तीन के रिहायशी मकानों में अवैध व्यवसायिक गतिविधियां चलाने पर लगभग 150 संपत्तियों को सील कर दिया। अभी 100 मकानों में और व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है जिन पर भी जल्द ही विभाग शिकंजा कसेगा। टीम के एटीपी आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान दो जेसीबी और 100 से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
विभागीय दस्ते ने यू-1 से कार्रवाई शुरू करते हुए यू-16 पर पहुंचे और लगभग 150 संपत्तियों को सील कर दिया गया। इसके अलाव घरों के आगे बने सीढि़यों के रैंप व ग्रिल को भी तोड़ने की कार्रवाई की गई। यू ब्लॉक में ही ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 60 वर्ग गज के मकान में सात से अधिक फ्लोर का निर्माण किया जा रहा था और आगे-पीछे भी निर्माण हो रहा था। उसको पर भी टीम ने बुलडोजर चला दिया। इसके अलावा एक अन्य मकान के चल रहे निर्माण में भी नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा था उसे भी विभाग ने मौके पर ही सील कर दिया।