जिम ट्रेनर व उसकी दोस्त की हत्या में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार !

फरीदाबाद : एनआईटी-1 नंबर मार्केट में मंगलवार रात कार में हुई जिम ट्रेनर गोल्डी और उसकी दोस्त मयंका की हत्या में क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में शामिल होने वाले एक आरोपी को होडल से गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी लकी अरोड़ा से इस पूरी घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।
एनआईटी एक नंबर मार्केट में पीर मोतीनाथ मंदिर के पास स्विफ्ट कार में लोकेश उर्फ गोल्डी व मयंका की कार के अंदर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में युवती के पूर्व ब्वायफ्रेंड प्रिंस का नाम सामने आ रहा है। पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्याकांड में शामिल लकी को होडल से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।