महिलाओं के आंसू भी नहीं पिंघला पाए डीटीपी आरएस बाठ का दिल, फर्रुखनगर में की बडे पैमाने पर तोडफोड !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : नगरपालिका फर्रुखनगर सीमा क्षेत्र में शुक्रवार का दिन फर्रुखनगर वासियों के लिए बेड फ्राईडे साबित हुआ। डीटीपी आरएस बाठ के पीले पंजे ने अवैध कॉलोनियों में जमकर तोडफोड की। गृहणियों के चीखने चिल्लाने और आंसुओं के सैलाब से भी बाठ का दिल नहीं पसीजा और निर्बाद गति से अभियान को जारी रखा। प्रॉपटी डीलर अपने आकाओं से फोन पर सर्म्पक साधते रहे लेकिन बाट ने किसी की नहीं सुनी। कालोनियों में निर्माण कर रहे लोग अपनी आंखों के सामने सपनों का घर टूटता देख नगरपालिका पार्षदों व कर्मचारियों को कोसते रहे कि आखिर यह दिन देखने के लिए ही वोट और नजराना दिया था।
डीटीपी आरएस बाठ ने कहा कि जिला गुरुग्राम में अवैध कालोनियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध कॉलोनियों को काटने वाले कालोनाईजरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हैरत की बात तो यह है कि जनता द्वारा चुने गए कुछ जनप्रतिनिधि भी कालानियों काटने में सहयोग कर रहे है।
ऐसे नेताओं की सूची तैयार करके उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कराया जाएगा। ताकि गरीब लोग खून पसीने की कमाई को अवैध कालोनियों में प्लाट लेकर इनके झांसे में ना आ सके। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर इलाके में अवैध कालोनी बडे पैमाने में काटे जाने की बडे पैमाने पर शिकायते मिल रही थी। जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तहसील फर्रुखनगर के पास कालोनी, बावरिया मोहल्ले के समींप, जोनियावास में काटी जा रही करीब दो दर्जन कालोनियों में 200 के करीब डीपीसी, आधा दर्जन डीलरों के दफ्तर, करीब दर्जन भर निर्माणाधीन मकानों को नैस्तनाबूद किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध कालोनियों को तोडने का अभियान लगातार चलता रहेगा।