कक्षा 6 से 8वीं तक के खुले स्कूल, छात्र उत्साहित !
-कक्षाओं में पहले दिन करीब 40 प्रतिशत छात्र रहे उपस्थित
गुरुग्राम : कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद सभी आवश्क सेवाएं पूर्व की भांति खोल दी गई हैं। प्रदेश के शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार करीब 10 माह बाद सोमवार से कक्षा 6 से 8वीं तक के निजी व
राजकीय स्कूलों में भी छात्रों की कक्षाएं भी लगनी शुरु हो गई हैं। इतने लंबे अंतराल के बाद कक्षाओं में पहुंचे छात्र-छात्राएं बड़े ही उत्साहित दिखाई दे रहे थे। हालांकि पहले दिन छात्रों की संख्या कम ही रही।
शिक्षकों का कहना है कि जैसे-जैसे छात्रों को कक्षाएं लगने की जानकारी हो जाएगी, तो वे भी कक्षाओं में आना शुरु कर देंगे। सैक्टर 4 स्थित राजकीय विद्यालय में 6,7 व 8वीं के छात्रों की संख्या प्रत्येक कक्षा में करीब 100-100 के रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा का कहना है कि कक्षा में पहुंचने से पूर्व सभी छात्रों के हाथों को सैनिटाइज कराया गया। हालांकि सभी क्लासरुमों को पहले ही सैनिटाइज कराया हुआ था। उनका कहना है कि सभी छात्रों से अपने अभिभावकों से लिखित में अनुमति पत्र भी लेकर आए थे। अन्य छात्रों से भी आग्रह किया गया है कि वे भी अपने अभिभावकों से अनुमति पत्र और हैल्थ कार्ड की व्यवस्था कर स्कूल आएं, ताकि संभावित कोरोना से अन्य छात्रों को भी बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रात: १० बजे से डेढ़ बजे तक कक्षाएं संचालित की गई। छात्रों ने 6 पीरियड में अपनी
पढ़ाई भी की। कक्षा में पहुंचे छात्र बड़े ही उत्साहित दिखाई दिए। उनका कहना है कि कोरोना के कारण स्कूल बंद थे, इसलिए वे स्कूल नहीं आ सके थे। वे स्कूल व कक्षा खुलने की प्रतीक्षा ही कर रहे थे कि सरकार ने आदेश जारी कर दिया। अब वे नियमित रुप से स्कूल आएंगे। प्रधानाचार्या ने बताया कि
कक्षा 6 में 100, कक्षा 7 में 90 और कक्षा 8 में 97 छात्रों की विभिन्न सैक्शनों में उपस्थिति रही। आने वाले दिनों में छात्रों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी। प्रधानाचार्या का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए
जारी सभी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन कराया जा रहा है। फेस मास्क के साथ-साथ कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग भी मैनेटेन की जा रही है।