स्कूल के प्रिंसिपल ने की छात्र से छेड़छाड़, अध्यापकों ने की प्रिंसिपल की धुनाई !
तावडू : यहाँ के राजकीय विद्यालय की 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ व अशील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने डर के कारण इस मामले का खुलासा स्कूल में न कर अपनी मां के आगे कुछ दिनों बाद किया। जिस पर उसकी मां ने छात्रा के कक्षा इंचार्ज को बताया। कक्षा इंचार्ज सहित स्कूल के समस्त स्टाफ ने बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी को प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की लिखित शिकायत देकर उक्त प्रिंसिपल का स्कूल से स्थानांत्रण करने की भी मांग की।