सुशांत मामले में दीपिका से 5 घंटे तक पूछताछ
मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से अलग-अलग पूछताछ की। दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित अतिथि गृह में दीपिका से 5 घंटे तक पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान दीपिका का आमना-सामना उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी कराया गया। सूत्रों के अनुसार करिश्मा प्रकाश के वाट्सऐप चैट एनसीबी के राडार पर हैं, जिनमें कथित तौर पर ‘डी’ नाम के शख्स के साथ ड्रग्स को लेकर उनकी बातचीत भी है। दीपिका सुबह 9:50 बजे अतिथि गृह पहुंचीं और दोपहर बाद 3:50 बजे के करीब यहां से निकलीं।
उधर, श्रद्धा और सारा से दक्षिण मुंबई स्थित बलार्ड एस्टेट में एनसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की गयी। एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि बयान दर्ज कराने के लिए श्रद्धा कपूर दोपहर करीब 12 बजे, जबकि सारा उसके करीब एक घंटे बाद पहुंची। करीब साढ़े 4 घंटे तक सारा का बयान दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि श्रद्धा 6 घंटे की पूछताछ के बाद करीब 6 बजे कार्यालय से निकलीं।