गुरुग्राम में कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली डोज सफाई कर्मी राधा तो दूसरी सिविल सर्जन को !

गुरुग्राम : आख़िरकार करीब 10 महीने से इंतजार के बाद वो वैक्सीन आ ही गई और वैक्सीनेशन की शुरूआत भी शनिवार की सुबह देश भर में कर दी गई। गुरुग्राम जिले में कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली डोज 47 साल की सफाई कर्मी राधा को लगाई गई।
राधा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं। उन्हें जिला में पहला टीका लगाया जा रहा है। उन्हें किसी तरह कोई डर नहीं लगा, बल्कि वैक्सीन सबसे पहले लगवाने का साहस दिखाने की जरूरत है, तभी कोरोना संक्रमण से निजात मिल सकेगी।
इसके बाद दूसरे नंबर सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र यादव ने टीका लगवाकर लोगों को वैक्सीन में विश्वास रखने के लिए प्रेरित किया। तीसरे नंबर नागरिक अस्पताल के डॉ. एमपी सिंह ने वैक्सीन लगवाई। सभी ने 10.30 बजे से 11 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन भी सुना।
जिला स्तरीय वैक्सीनेशन की शुरूआत जिला उपयुक्त यश गर्ग ने की। उन्होंने कहा कि जिले में छह सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले चरण में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। 5 सेंटरों पर कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि चौमा गांव में कोवैक्सीन की डोज दी गई।