गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में लिए दिल्ली जा रहे 26 किसान
गुरुग्राम : कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में जा रहे 26 किसानों को गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया लेकिन उनको पुलिस ने दिल्ली नहीं जाने दिया। किसान नूंह से आ रहे थे और दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के पास जा रहे थे।
बॉर्डर पर ज्यादा सख्ती होने पर नूंह से किसान सुबह तावडू से होकर दिल्ली जा रहे थे। लेकिन सोहना पुलिस ने किसानों को वापस नूंह की तरफ भेज दिया। लेकिन किसान नहीं माने और मंगलवार शाम चार बजे किसान रायपुर के पास पहुंचे। पुलिस ने किसानों को रोका और दिल्ली नहीं जाने दिया। जब किसानों ने इसका विरोध जताया,तो पुलिस 26 किसानों को हिरासत में लेकर सोहना सदर थाने में लेकर पहुंच गई। देर शाम तक किसानों को वहीं पर बैठाए रखा।
मंगलवार कृषि कानून के विरोध में बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुबह से ही तैनात रही। वाहनों की जांच के बाद ही गुरुग्राम से दिल्ली जाने वालों को प्रवेश मिला। इसके कारण डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम जयपूर से दिल्ली जाने की ओर सरहोल बॉर्डर लग गया। लेकिन दोपहर बाद दिल्ली पुलिस ने बेरीकेड़ हटा दिए। उसके बाद गुरुग्राम से वाहन दिल्ली में बिना रोक-टोक के गुजरे।