निकिता हत्याकांड : तौशीफ ने उसके सामने ही निकिता को गोली मारी–गवाह

फरीदाबाद : निकिता हत्याकांड मुकदमे में मंगलवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पहली गवाही तरुण की हुई। तरुण निकिता का फुफेरा भाई है और मुकदमे का चश्मदीद गवाह भी है।
उसने अदालत को बताया कि 26 अक्टूबर को वह और निकिता कालेज में साथ ही परीक्षा देने गए थे। परीक्षा होने के बाद जब वे कालेज से निकले तो निकिता करीब 20 कदम आगे थी। उसके मुताबिक तौशीफ ने उसके सामने ही निकिता को गोली मारी। इसके बाद वह दौड़कर मौके पर गया। निकिता के भाई नवीन को सूचना दी। मौके पर कार का इंतजाम नहीं था, इसलिए निकिता को कुछ दूर तक वे मोटरसाइकिल से लेकर गए, इसके बाद कार में डालकर अस्पताल पहुंचाया। उसने अदालत में पेश हुए तौशीफ को भी पहचाना। चूंकि तरुण इस मामले में मुख्य गवाह है, ऐसे में बचाव पक्ष की तरफ से एडवोकेट पीएल गोयल, अनवर खान और अनीश खान ने तरुण से काफी सवाल किए। उन्होंने अदालत के सामने तरुण की कहानी को मनगढ़ंत बताया। यह साबित करने की कोशिश की कि वारदात के वक्त वह मौके पर मौजूद ही नहीं था। तरुण की गवाही पर करीब तीन घंटे बहस हुई। निकिता पक्ष की तरफ से एडवोकेट एदल सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई गवाही से वे संतुष्ट हैं। वारदात की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही निकिता की सहेली की गवाही भी मंगलवार को हो गई, अब बचाव पक्ष बुधवार को उससे सवाल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *