दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा छह लाख रुपये का इनामी बदमाश
नई दिल्ली : दिल्ली में शाहदरा के सुभाष पार्क में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बुधवार सुबह एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके सिर पर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी कई दिनों से फरार था और पुलिस इसे पकड़ने की कोशिश में लगी हुई थी।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी.एस. कुशवाह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हासिम उर्फ बाबा के घर के निकट गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। उन्होंने बताया कि हासिम को सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर उसकी प्रेमिका के घर से बाहर आते हुए देखा गया। उसने पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए पुलिस दल पर गोली भी चला दी, जिसके बाद कुछ समय के लिए दोनों ओर से गोलीबारी हुई।
हासिम के बाएं पैर में गोली लगी है और उसे जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हासिम के पास से नौ एमएम पिस्तौल, पांच गोलियां और मोटरसाइकिल जब्त हुई है।