बोहड़ा कला में नवनियुक्त चेयरमैन मनोज मोकलवास का भव्य स्वागत

गुरुग्राम: शनिवार को गुरुग्राम के गांव बोहड़ा कला में नवनियुक्त चेयरमैन मनोज मोकलवास का गांव की सरदारी और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।स्वागत समारोह में उत्साह का माहौल था। चेयरमैन मनोज मोकलवास ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी राव इंद्रजीत सिंह जी के आशीर्वाद और समर्थन से मिली है। मैं उनके हर कार्यकर्ता का सम्मान करूंगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करूंगा।” राव इंद्रजीत सिंह, गुरुग्राम से भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री, क्षेत्र में एक प्रमुख नेता के रूप में जाने जाते हैं।इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय में भाजपा के प्रति समर्थन और एकजुटता को प्रदर्शित किया।
मनोज मोकलवास ने आगे कहा कि वे गांव के विकास और जनता की भलाई के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। यह स्वागत समारोह न केवल उनके नए पद का उत्सव था, बल्कि क्षेत्र में भाजपा की सक्रियता और नेतृत्व के प्रति विश्वास का भी प्रतीक रहा। सुरेन्द्र यादव, अशोक चौहान, मनोज मूसेपुर, राकेश चेयरमैन, निखिल, मास्टर मंतोष, सुनील, अभिषेक, दीपक, रोहित, महेश, नरेंद्र फोजी, मौजूद रहे।