अमित स्वामी को अन्र्तराष्ट्रीय आलेम्पिक कमेटी की अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंटरी (Kirsty Coventry) की ओर से मिला आभार पत्र
रेवाड़ी : वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी को अन्र्तराष्ट्रीय आलेम्पिक कमेटी की अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंटरी (किर्स्टी कोवेंट्री) की ओर से मिला आभार पत्र प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि अमित स्वामी ने अन्र्तराष्ट्रीय आलेम्पिक कमेटी की अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंटरी (Kirsty Coventry) को उनके जन्म दिवस पर वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन की ओर से उपहार स्वरुप उन्हें फैडरेशन के स्मृति-चिह्न भेंट स्वरुप भेजे थे। जिन्हें उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया तथा पत्र में अमित स्वामी को इसके लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य तथा भविष्य में वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के प्रति अमित स्वामी के सफल एवं निरन्तर प्रयासो की कामना की है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दोतक पाल चुआ (Datuk Paul Chua) वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के अध्यक्ष हैं तथा आधुनिक बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों के पितामाह के रुप में जाने जाते हैं।
