मकान के बाहर सो रहे एक परिवार के छह सदस्यों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, तीन गंभीर घायल !
फरीदाबाद : बड़खल फ्लाईओवर के पासा एक निर्माणधीन मकान के बाहर सो रहे एक परिवार के छह सदस्यों को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचल दिया जिससे सभी घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बतायाी जा रही है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। घायलों में पति-पत्नी व चार बच्चे शामिल हैं।
सेक्टर-19 पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि बुद्ध कॉलोनी के पास बड़खल फ्लाईओवर के बगल एक तेज रफ्तार कार ने घर के बार सो रहे प्रकाश (38) के परिवार को कुचल दिया। घर के बाहर लेटे छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों में पत्नी सुशीला (36), बेटी प्रीती (19), बेटे शिवम (14) व लव (11) और भांजी कोमल (12) शाामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि घायलों को पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से बीके अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्रकाश उसकी पत्नी व भांजी की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। पीड़ित के परिजनों ने दिल्ली न जाकर घायलों को शहर के ही निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
