पर्यावरण को बचाना और बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए : पवन यादव

-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस पर पवन यादव ने किया वृक्षारोपण
मानेसर : पवन यादव अध्यक्ष आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मानेसर ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और सिर्फ पेड़ लगाकर तथा लगे हुए पेड़ों की रक्षा करके ही हम पर्यावरण बचा सकते हैं। श्री यादव विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे । एसोशिएशन व आसपास के मौजिज व्यक्तियों द्वारा आसपास के एरिया में पौधा रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जिसमे उप पुलिस आयुक्त मानेसर वरुण सिंगला को मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया। श्री सिंगला ने भी अपने हाथ से पेड़ लगाएं, और उन्होंने बताया की पर्यावरण बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों को जगरूक करते हुए अपने जीवन मे वृक्षों का महत्व व जरूरत के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया साथ ही पेड़ लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
श्री यादव नई कहा कि भारत आज दूसरे देशों की तुलना में पर्यावरण के मामले में काफी पिछड़ रहा है क्योंकि हमारे यहां पर प्रति व्यक्ति पेड़ों की संख्या काफी कम है इसके दो कारण हैं एक तो हमारा जनसंख्या का अधिक होना वह हमारे यहां जंगलों के कम होना। क्योंकि हम धीरे-धीरे जंगलों को काट कर शहर बसा रहे हैं जो हमें उस पर कहीं ना कहीं अंकुश लगाना चाहिए । जब हम शहर भी बता देते हैं, औद्योगिक क्षेत्र बनाते हैं, स्कूल बनाते हैं, कॉलेज बनाते हैं , गांव बसाते तो हमें वहां पर भी भरपूर मात्रा में पेड़ लगाने चाहिए । दूसरा हमें खेतों की मेड पर भी पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि आप जो गौर से देखते तो खेतों में हमारे यहां किसान पेड़ कम लगाते हैं तो खेतों में भी प्रति एकड़ कम से कम 50 पेड़ जो खेत के चारों तरफ लग जाए लगाने चाहिए इससे पर्यावरण को सुरक्षा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ हम कहते कि जल ही जीवन है तो दूसरी तरफ हम अगर गहराई से सोचें तो पेड़ों से ही जीवन है क्योंकि अगर वृक्ष नहीं होंगे तो बारिश का होना नामुमकिन है तो ऐसे में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पेड़ों से ही जीवन है। पेड़ की कमी के कारण ही आज करोना काल में ऑक्सीजन की इतनी कमी हुई।
पवन यादव बताते हैं आने वाली पीढ़ियों के लिए हमे आज पेड़ लगाने पड़ेंगे, आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा आज करनी पड़ेगी। क्योंकि पेड़ किसी भी तरह जल्दी पैदा नहीं किया जा सकता उसको अपनी उम्र पर लाने के लिए उतना वक्त देना पड़ता है। इस अवसर पर निरीक्षक यशवन्त सिंह, प्रभारी थाना IMT सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम द्वारा IMT एसोशिएशन व आसपास के गाँवो में मौजिज व्यक्तियों के साथ मानेसर व पौधा रोपण किया गया।